Delhi election results: BJP की हार, Manoj Tiwari ने कही ये बड़ी बात | वनइंडिया हिंदी

2020-02-11 31

Delhi election results 2020: Arvind Kejriwal's Aam Aadmi Party surged ahead of the BJP in early leads as the counting of votes started. An aggregate of five exit polls has given it 56 seats. Ahead of the counting of votes for the Delhi election, Manoj Tiwari, the BJP's Delhi chief, exuded confidence that the party would come to power after winning "up to 55 seats" in the 70-member assembly.

दिल्ली में एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है। अबतक के रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। आम आदमी पार्टी 55 से ज़्यादा सीटों पर लगातार बढ़त बनाए हुए है। जबकि बीजेपी के खाते में 10 से 15 सीटें ही जाती दिख रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हम अभी भी आशान्वित हैं। हालांकि मनोज तिवारी ने ये ज़रूर कहा कि नतीजे जो भी आएंगे मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं

#Delhiresults #Delhielectionresults #Delhielection2020